फीकी पड़ी न्याय की उम्मीद, लेखपाल पति की प्रताड़ना से तंग विवाहिता ने लगाई इच्छा मृत्यु की गुहार

#रायबरेली। डलमऊ थाना क्षेत्र के चकमलिक भीटी गांव की रहने वाली विवाहिता विजयलक्ष्मी ने पति की प्रताड़ना से तंग आकर इच्छा मृत्यु की मांग की है। सोशल मीडिया पर विजयलक्ष्मी ने अपने लेखपाल पति पंकज वर्मा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह तीन वर्षों से न्याय की गुहार लगा रही है, लेकिन अब तक उसे सिर्फ निराशा मिली है। विजयलक्ष्मी का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसे दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा है। कई बार मारपीट की घटनाएं हुईं, थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया, न्यायालय की शरण ली गई, लेकिन आरोपी पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। उसने एसडीएम से लेकर मुख्यमंत्री तक गुहार लगाई, लेकिन उसकी फरियाद अनसुनी रही। सरकारी महकमे में तैनात लेखपाल पति के प्रभाव के चलते न तो पुलिस ने कार्रवाई की और न ही प्रशासन ने कोई संज्ञान लिया। इस निराशा और सिस्टम की उदासीनता से टूट चुकी विजयलक्ष्मी ने अब इच्छा मृत्यु की मांग की है। वायरल वीडियो में वह कहती नजर आ रही है कि अब वह जीना नहीं चाहती क्योंकि न्याय की उम्मीद खत्म हो चुकी है। यह मामला शासन-प्रशासन के महिला सुरक्षा दावों पर भी सवाल खड़े करता है। पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग अब तेजी से सोशल मीडिया पर उठ रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने