बिजनौर की रहने वाली शिवानी ने अपने ही शौहर दीपक की बेरहमी से जान ले ली। बताया जा रहा है कि मेरठ की मुस्कान वाले चर्चित मामले से प्रभावित होकर उसने ये कदम उठाया। दीपक की हत्या उस वक़्त की गई जब वो अपने किराए के मकान में गहरी नींद में सो रहा था। पहले तो मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई, मगर जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो सच्चाई सामने आ गई—दीपक की मौत गला दबाने से हुई थी।
शिवानी और दीपक का रिश्ता लव मैरिज था। दीपक रेलवे विभाग में नौकरी करता था और उसी दौरान दोनों की जान-पहचान हुई थी। शादी के बाद सब कुछ ठीक लग रहा था, लेकिन शिवानी का रिश्ता किसी और से भी चल रहा था।
पुलिस तफ्तीश में सामने आया कि शिवानी ने दीपक क़ो इसलिए मारा ताकि उसे मृतक आश्रित कोटे में सरकारी नौकरी मिल सके और पति की सारी जायदाद भी उसके नाम हो जाए। मगर हैरत की बात तब सामने आई जब शिवानी ने जिस लड़के को अपना प्रेमी बताया, उसने तो उसे पहचानने से ही इनकार कर दिया।
अब पुलिस उस असली प्रेमी की तलाश में है जिसके लिए ये दिल दहला देने वाली वारदात अंजाम दी गई।