"इंस्टाग्राम फ्रेंडशिप से कैफ़े तक: 'लव जिहाद' के नाम पर मारपीट और अपमान की कहानी"


 "लव जिहाद पाप है, हिन्दू संगठन हमारा बाप है! "


कक्षा 9 के नाबालिग छात्र जावेद की दोस्ती दसवीं कक्षा की एक नाबालिग लड़की से इंस्टाग्राम पर कुछ माह पहले हुई।


लड़की मध्य प्रदेश के राजगढ़ कि रहने वाली है और लड़का 60 km दूर शुजालपुर का। पिछले 1 साल में वह कई बार मिले। 


गुरुवार को लड़की उससे मिलने आई। और दोनों एक कैफे में बैठे थे तभी कथित हिंदू संगठन से जुड़े लोग कैफ़े मैं घुस गए और वहां मौजूद सारे कपल्स से कथित रूप से पूछताछ करने लगे।

वहाँ के एक स्थानिए पत्रकार ने बताया कि कथित लव जिहाद रोकने के लिए हिंदू संगठन शहर के सारे बड़े कैफ़े पर नज़र रखते है और पूछताछ करते हैं।


जब लड़के ने अपना नाम जावेद बताया, और लड़की ने अपना, तो उन्होंने लड़के के साथ कथित रूप से मारपीट शुरू कर दी। गलौज गलौज के अलावा उसके सर पर चप्पल रखवा कर "लव जिहाद पाप है, हिन्दू संगठन हमारा बाप है!" का नारा लगवाया।


इसके कुछ घंटे बाद लड़की और उसके भाई ने थाने में शिकायत की। पुलिस ने एससी एसटी एक्ट, पोक्सो और बी.एन.एस की 9 धाराओं के तहत जावेद और उसके पिता पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।


शुजालपुर थाना के प्रभारी प्रवीण पाठक का कहना है कि उन्हें वायरल वीडियो की कोई जानकारी नहीं है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने