"इज्जत के सौदागर: जब प्रोफेसर बना ब्लैकमेलर"


ये है रजनीश कुमार। 24 साल से हाथरस, यूपी के डिग्री कॉलेज में प्रोफेसर है। पहली बीवी से बच्चा नहीं होने पर दूसरी शादी करने का प्लान बनाया। साल 2008 में शादी का झांसा देकर एक महिला से रेप किया। यह पूरी घटना वेब कैम में एक्सीडेंटल रिकॉर्ड हो गई। 


रजनीश ने जब एक दिन कंप्यूटर खोल कर देखा तो वह पूरी क्लिप रिकॉर्ड पाई गई। यहीं से उसको ये आइडिया मिला। फिर अपने कॉलेज की एक महिला कर्मचारी से संबंध बनाए और उसकी भी वीडियो बना ली। 


इसके बाद कॉलेज की कई छात्राओं को पास करने, नौकरी दिलाने और पैसे का प्रलोभन दिया। उनका यौन शोषण किया और मोबाइल में वीडियो रिकॉर्ड करता रहा। फिर वीडियो दिखाकर उन्हें लगातार ब्लैकमेल करता रहा।


रजनीश की लगातार काबिलियत को देखते हुए कॉलेज ने उसे पिछले साल ही प्रमोशन देते हुए चीफ प्रॉक्टर बना दिया। पूरे कॉलेज में CCTV कैमरे लगे थे, लेकिन रजनीश के रूम में एक भी एक भी कैमरा नहीं था।


मैंने प्रिंसिपल से पूछा– जब कई साल से कंप्लेंट हो रही थी तो पहले एक्शन क्यों नहीं लिया? 

प्रिंसिपल बोले– शिकायतकर्ता लड़की का नाम फर्जी था। इसलिए एक्शन नहीं लिया।

मैंने फिर पूछा– यौन शोषण के फोटो वीडियो तो असली थे। फिर तो शिकायत की जरूरत ही नहीं थी।

इस पर प्रिंसिपल साहब ने अपने खिल–खिलाते हुए दांत दिखाए और बातों को घुमा दिया।


फिलहाल प्रोफेसर रजनीश अरेस्ट है, जेल चला गया है !!

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने