मेरठ: अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, दरोगा की दर्दनाक मौत

 

मेरठ। सरधना थाना क्षेत्र के मेरठ-करनाल हाईवे पर गांव दबथूआ के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यूपी पुलिस के उप निरीक्षक नीरज कुमार की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें तुरंत सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।



हादसे की सूचना मिलते ही सरधना इंस्पेक्टर प्रताप सिंह व अन्य पुलिसकर्मी अस्पताल पहुंचे। जांच में पता चला कि उपनिरीक्षक नीरज कुमार, पुत्र हरिप्रसाद, निवासी फतेहपुर नारायण, थाना खैरगढ़, जिला फिरोजाबाद, मुजफ्फरनगर जनपद की कचहरी पुलिस चौकी पर तैनात थे। होली की छुट्टी पर वह अपने गांव गए थे और रविवार दोपहर ड्यूटी के लिए मुजफ्फरनगर लौट रहे थे।
जैसे ही उनकी कार मेरठ-करनाल हाईवे पर गांव दबथूआ के पास पहुंची, वह अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलते ही सरधना पुलिस मौके पर पहुंची और दरोगा को कार से निकालकर अस्पताल भिजवाया, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी।
सरधना थाना इंस्पेक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक के पास मिले आईडी कार्ड के आधार पर उनकी पहचान हुई। पुलिस ने उनके परिजनों और मुजफ्फरनगर पुलिस को सूचना दे दी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने